पैसे डबल करने के सपने दिखाकर ठगने वाली कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

11/12/2020 12:35:34 PM

कैथल : धोखाधड़ी होने के मामले में जब पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की सुनवाई नहीं की पीड़ित अदालत पहुंचे और अदालत के आदेश पर अब सिविव लाइन पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करना पड़ा है। 

पीड़ितों द्वारा शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने किम इंन्फ्रास्टैक्टर डिवैल्पर नाम से कई शहरों में अपनी कंपनी को पंजीकृत करवाकर तथा कैथल में भी ढांड रोड पर कार्यालय खोला था। आरोपी लोगों को कुछ ही माह में पैसे डबल करने एवं अलग-अलग शहरों में प्लाट दिलवाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम एंठते थे। लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी पैसे डूबने की बात कहकर पैसे वापस लौटाने से मना कर गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एस.एच.ओ., डी.एस.पी., एस.पी. व डी.जी.पी. हरियाणा तक को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सिविल लाइन एस.एच.ओ. गुरविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 
 

Manisha rana