जमीनी सौदे में धोखाधड़ी, मामला दर्ज

1/18/2017 4:51:31 PM

यमुनानगर:प्लाट की खरीद फरोख्त मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में अम्बाला शहर निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि जगाधरी की गंगानगर कालोनी निवासी मोहित कुमार प्लाट खरीदने के नाम पर उससे धोखाधड़ी की है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि उसने आरोपी ने उसे अपना प्लाट बताकर 200 गज का एक प्लाट दिखाया। अच्छी जगह समझकर उसने आरोपी से बातचीत करके एक इकरारनामा कर लिया। कुल सौदा 9 लाख 60 हजार में हुआ। आरोपी ने मौके पर ही 7 लाख रुपए बयाने के तौर पर ले लिए। बाकी की राशि रजिस्ट्री के समय पर देना तय हुआ लेकिन रजिस्ट्री से पूर्व ही आरोपी ने शिकायतकत्र्ता से अपनी मजबूरी के नाम पर बकाया राशि ले ली। इसकी एवज में उसने इकरारनामे के पीछे नो पेमैंट ड्यू करके हस्ताक्षर करके प्रार्थी को दिए। जब उसने रजिस्ट्री के लिए सम्पर्क किया तो पता चला कि आरोपी उक्त प्लाट का मालिक नहीं है। ऐसे में उसने आरोपी से सम्पर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इस दौरान मौजिज लोगों द्वारा दबाव बनाया गया तो आरोपी ने उसे वापस पैसे देने के लिए चैक दिया लेकिन बैंक में चैक लगाने पर यह बाऊंस हो गया। वापस बात करने पर आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस तरह से आॢथक राशि हड़पे जाने से परेशान होकर पीड़ित ने जगाधरी सिटी पुलिस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।