गाड़ी किराए पर लेकर धोखे से ले लिया लोन, गाड़ी भी नहीं दी वापिस

9/30/2020 11:32:20 AM

सोनीपत : सैक्टर-23 निवासी ने गाड़ी किराए पर लेकर चलाने वाले युवक समेत अन्य पर उसकी स्कार्पियों गाड़ी जाली आर.सी. बनवाकर 8.86 लाख रुपए की लोन लेने व गाड़ी नहीं देने का आरोप लगाया है। सैक्टर-23 निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे दीपक ने वर्ष 2018 में स्कार्पियों गाड़ी खरीदी थी। उसका एच.डी.एफ.सी. बैंक से लोन करवाकर गाड़ी मटिंयू के ऋषिपाल को 20,000 रुपए महीना किराए पर दी थी। साथ ही पहचान पत्र, बिल आदि भी गाड़ी पास करवाने के बाद आर.सी. बनवाने के लिए ऋषिपाल को दे दिए थे। वह एक साल जेल चला गया जिसके बाद किराए के पैसे देने  बंद कर दिए। अब वह जेल से बाहर आया तो उसने उससे गाड़ी के बारे पूछा।

इस पर उसने बताया कि उसने रोहित हिमांशु, मनीष, मुकेश व राजेश के साथ मिलकर गाड़ी के फर्जी कागजात तैयार कर एस.डी.एम. झज्जर कार्यालय से एक आर.सी. बनवा ली। उस गाडी़ पर एच.डी.एफ.सी. बैंक से 8,46,000 रुपए लोन ले लिया था। अब वह गाड़ी उसे नहीं मिल सकी। सुरेंद्र का आरोप है कि ऋषिपाल ने उसे गाड़ी से दूर रहने व जान से मारने की घमकी दी है। चौकी प्रभारी कटार ने बताया कि पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Manisha rana