हमारी सरकार बनने पर प्रदेश में फ्री,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी: बाबा जमसेर स्वामी
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 10:39 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर में आज जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जमसेर स्वामी ने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया, जिसमें जनता कल्याण मोर्चा की सरकार बनने पर अनेक फ्री शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ घर में एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी पुराने राजनीतिक सत्ता और विपक्ष के नेता है। उन्हें हराने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोहाना में जनता कल्याण मोर्चा का 26 मार्च को वार्षिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बाबा जसमेर स्वामी ने मौजूदा सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी है। हमारी सरकार आने पर नर्सरी से आईआईटी तक सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीमारी एक आपदा हर व्यक्ति को मुफ्त सरकारी और निजी हॉस्पिटल में इलाज फ्री करवाया जाएगा। परिवार पहचान पत्र को रद्द किया जाएगा। साथ ही बुढ़ापा पैंशन को किसी भी आय से नहीं जोड़ा जाएगा। चाहे उसके परिवार की आय दस लाख महीना ही क्यों न हो। स्कूल कालेज जाने वाली बच्चियों के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। हमारा संगठन अनेक राज्यों में बन रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)