स्वदेश चौपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन, 180 का हुआ पंजीकरण

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर स्थित संजीवनी अस्पताल में पंजाब केसरी ग्रुप की निदेशिका स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्वदेश चौपड़ा की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। मेडिकल कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें करीब 180 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान 35 मरीजों की खून की जांच, 15 मरीजों की ईसीजी और एक्स-रे जांच की गई, वहीं 41 लोगों की अन्य प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी मरीजों को डॉक्टर परामर्श के बाद निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर रामवीर गोस्वामी ने मरीजों को जीवनशैली से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी हैं। इस अवसर पर निगम पार्षद ज्योति सुमित जैलदार, उदयवीर अंजना, महबीर यादव सहित कई पार्षद भी कैंप में पहुंचे। साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज यादव, भाजपा प्रदेश नेता बेगराज यादव, जगजीत यादव, भाजपा सहयोग मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीन त्यागी, मनोज जिंदल और दया चंद जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेडिकल कैंप की स्थानीय लोगों ने सराहना की और स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे आयोजन नियमित करने की मांग की।

 

कार्यक्रम का सफल आयोजन लखेरा सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं और संजीवनी अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुआ। इस मौके पर नरेश प्रधान, संतलाल गहलोत, राजबीर हरसरु, मदन चौहान, सुनील लछमन विहार, रविन्द्र लखेरा, अशोक राठौर, जय किशोर राठौर, अजित हरसरू, राजेंद्र खांडसा, रामबीर हरसरु, मास्टर निरंजन, महेन्द्र चौहान सोहना, धर्मबीर राठीवास, विजय चैहान सोहना सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static