हिसार रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा, नई ट्रेन का भी मिला तोहफा(VIDEO)

7/22/2018 2:10:49 PM

हिसार(विनोद सौनी): हिसार के लोगों को अब रेलवे स्टेशन पर मुफ्त इंटरनैट की सुविधा और सिकंदराबाद जाने वाली रेलगाड़ी की सौगात मिली है, जिसे अाज इनेलो संसदीय दल के नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला,  चुरू से सांसद राहुल कस्वां व बीजेपी के विधायक डा. कमल गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से हिसार को सीधा दक्षिण भारत से जोडऩे वाली एक ओर रेलगाड़ी की सौगात मिली है।  

उन्होंने कहा कि हिसार के रेलवे स्टेशन पर अब मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यूटर को आधा घंटे तक फुल स्पीड मिलेगी और इसके बाद स्पीड 2 जी मिल पाएगी। इंटर नैट की सुविधा मिलने वाला रेलवे बिकांनेंर मंडल व हरियाणा से हिसार जिला पहला होगा। उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी बीकानेर से चलेगी और हिसार होती हुई सिकंदराबाद जाएगी और सप्ताह में दो दिन चलेगी। सांसद दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए हिसार वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में कोयम्बटूर सहित कई अन्य रेलगाडियां हिसार से चलनी शुरू हो जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि वाशिंग यार्ड का निर्माण कार्य पूरा होते ही इन रेलगाडिय़ों को शुरू करने का केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री ने हिसार से चंडीगढ़ के बीच रेलगाड़ी शुरू करने में भी गंभीरता दिखाते हुए अंबाला मंडल के अधिकारियों की विशेष बैठक दिल्ली में बुला कर इस बारे में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान एक्सप्रेस का ठहराव बवानी खेड़ा में करने, एकता एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस को हिसार से शुरू करने, बीकानेर-हरिद्वार वाया हिसार को तीन दिन की बजाय प्रतिदिन के साथ साथ हिसार बांद्रा ट्रेन को भी प्रतिदिन चलवाने को लेकर वह प्रयासरत हैं।  

Deepak Paul