एक क्लिक पर मिलेगी तरोताजा सब्जियां, किसान घर तक करेंगे डिलीवरी

3/3/2017 5:39:50 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):पडील और टैक्सी कैब की तर्ज पर अब किसान भी सब्जी, फल और अनाज को ऑनलाईन बेच सकेंगे, जिसके लिए 'किसान फ्रैश एप लांच की गई है। ऐसी योजना शुरू करने वाला सिरसा हरियाणा प्रदेश का पहला जिला बन गया है। वहीं इस एप को लेकर किसानों के लिए बहुत ही लाभ दयाक बताया गया है। वही किसानों ने इस एप को किसानों के लिए बहुत ही लाभ दयाक बताया और कहा कि इससे बिचोलियो से छुटकारा मिलेगा और किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी। साथ ही किसानों ने कहा कि यह ऍप केवल फॉर्मलिटी बन कर न रह जाये इसका आम किसानों को लाभ मिलना चाहिए। 

इस ऍप के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि किसान फ्रेश एप के शुरू होने से किसान घर बैठे ही सब्जियों, फलों के उचित भाव ले सकेंगे। अब तक इसमें 70 किसान रजिस्टर्ड हो चुके है और कोई भी किसान इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने बताया कि किसानों को सब्जियों, फलों के उचित भाव उपलब्ध करवाने, लोगों को गुणवत्ता परख सब्जी, फल एवं अनाज उपलब्ध करवाने के मकसद से ऑनलाईन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के योजना शुरू होने से कस्टमर एवं फार्मर दोनों को राहत मिलेगी। वही, इस किसान मेले में आए किसानों ने कहा कि किसान एप के शुरू होने से उनको बहुत लाभ मिलेगा और किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी। साथ ही किसानों ने कहा कि यह एप केवल फॉर्मलिटी बनकर न रह जाए इसका आम किसानों को लाभ मिलना चाहिए। वही, अन्य किसानों ने भी इस किसान मेले को अच्छा बताया और कहा कि उनको नई तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी।