दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट, फोन कर घर से बाहर बुलाया, फिर दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:38 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के कुतुबपुर रेलवे फाटक के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आशु के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी का काम करता था। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, CIA और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, शव पर चोट के निशान पाए गए हैं और पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे आशु को उसके कुछ दोस्तों ने फोन कर बाहर बुलाया था। इसके बाद सुबह 9 बजे परिवार को सूचना मिली कि आशु घायल है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था। परिजनों ने मृतक आशु के दोस्तों पर हत्या करने का शक जताया है।

महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव पर कुछ चोटों के निशान हैं, जांच जारी है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के दोस्तों की तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)