किसान आंदोलन से घबराए उद्योगपतियों ने शांति के लिए किया हवन, सरकार से की बड़ी अपील

2/14/2024 7:10:45 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): एक तरफ किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग पूरी करवाने के लिए दिल्ली कूच पर अड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ बहादुरगढ़ के उद्योगपति परेशान हैं। पिछले किसान  आंदोलन के कारण बहादुरगढ़ के उद्योगों को भारी क्षति उठानी पड़ी थी, इस बार भी उद्योगपति इसी वजह से डरे हुए हैं।

बहादुरगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने बहादुरगढ़ की शांति के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया है। हवन के बाद भंडारा भी लगाया गया। बहादुरगढ चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रधान सुभाष जग्गा ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। ज्यादातर उद्योगपति दिल्ली रहते हैं। काफी कर्मचारी भी बाहर से आते हैं। बंद रास्तों के कारण ना तो कर्मचारी आ पा रहे हैं और ना ही तैयार और कच्चा माल बाहर जा रहा है।

उन्होंने सरकार से भी जल्द बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। उद्योगपति पवन जैन और नवीन मल्होत्रा ने किसानो से बहादुरगढ के रास्तों और टिकरी बॉर्डर को बंद नही करने की अपील की हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal