सरकार का तोहफा- 7वें वेतन आयोग के आधार पर दी जाएगी पैंशन

3/4/2017 9:19:58 AM

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय):मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के 2.5 लाख पैंशनरों और पारिवारिक पैंशनरों तोहफा देते हुए घोषणा की कि उन्हें 1 जनवरी, 2016 से 7वें वेतन आयोग के आधार पैंशन दी जाएगी और यह पैंशन वृद्धि का एरियर उन्हें 3 महीने में मिल जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई चर्चा के उत्तर के दौरान की। उन्होंने कहा कि न्यूनतम पैंशन 3500 रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए कर दी गई है। इसी प्रकार न्यूनतम पारिवारिक पैंशन को भी 3500 रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए किया गया है।

सीनियर सिटीजन को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को भारत के किसी भी तीर्थ स्थान पर नि:शुल्क यात्रा करवाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई चर्चा के उत्तर के दौरान की। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष के हरियाणा के मूल निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं उन्हें शत-प्रतिशत नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस तीर्थ यात्रा के नि:शुल्क लाभ में पति व पत्नी तथा साथ में एक सहायक को भी ले जाने की छूट होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जो 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले मूल निवासी तथा जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करते हैं उन्हें भी इस यात्रा में 70 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाएगा।