बेटा न होने से हताश मां ने खुद को दी भयानक सजा,पति ने देखा मंजर तो रह गया दंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:57 PM (IST)

हिसार: रायपुर गांव की रहने वाली 34 साल की किरण बाला ने बेटा न होने से हताश होकर शुक्रवार देर रात घर के आंगन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।


पुलिस को दिए गए बयान में रायपुर निवासी धर्म सिंह ने बताया कि करीब 21 साल पहले बड़सी की रहने वाली किरण बाला के साथ उसकी शादी हुई थी। वह ऑटो मार्केट में मिस्त्री का काम करता है। उनकी पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी करीब 12 साल और सबसे छोटी आठ माह की है। बेटा न होने से पत्नी अक्सर परेशान रहती थी। उसको कई बार समझाया भी था। शुक्रवार रात पत्नी घर के आंगन में थी।
 

 
सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद छोटी बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी। कमरे से बाहर आकर देखा तो पत्नी ने आंगन की छत पर लगे सरिये पर रस्सी बांधकर फंदा लगाया हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किरण को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static