आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सोहना पुलिस प्रशासन चौकन्ना, धारा 144 लागू

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 08:30 PM (IST)

सोहना (दिनेश कुमार): हरियाणा के जिला सोहना में आंतकी हमले की आशंका के चलते उपायुक्त ने धारा 144 के निर्देश जारी किए है। वहीं साथ ही जिला के सभी गेस्ट हाउस, पीजी, होटल में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को रोजाना चैक करने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं और कहा गया है कि किसी भी अंजान को बिना वेरिफिकेशन के कोई कमरा नहीं दिया जाए। जिसके चलते सभी साइबर कैफे संचालकों और मेडिकल स्टोर्स को भी किया आग्रह किया है कि हर ग्राहक का रखा रिकॉर्ड रखा जाए।

दिल्ली पुलिस से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है और शहर पर पैनी नजर रखी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस का अलर्ट था कि गणतंत्र दिवस के नज़दीक आते ही आतंकी संगठन एक्टिव हो गए हैं और आतंकी गुरुग्राम को अपना निशाना बना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static