उपमंडल पर खुले रोजगार कार्यालय का युवा उठा रहे भरपूर लाभ, 880 ने करवाया पंजीकरण

8/25/2021 11:26:06 AM

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर उपमंडल में रोजगार कार्यालय खुलने से बेरोजगार युवा इसका भरपूर लाभ उठा रहे है। जनवरी माह में खुले इस कार्यालय से अब तक 880 युवाओं ने रोजगार पाने के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमे से काफी संख्या में युवा सक्षम स्कीम के तहत विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है।

रोजगार कार्यालय के सहायक राजकरण सैनी ने बताया इस वर्ष जनवरी माह में खुले इस कार्यालय से अब तक 880 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें 406 पुरुष व 474 महिलाएं है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर जिला स्तर की बात करें तो रादौर क्षेत्र से 8265 बच्चों ने पंजीकरण करवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग के पास से उनके पास डिमांड आती है, वहां पर उसके हिसाब से बच्चे भेज दिए जाते है। वहीं उन्होंने कहा कि उनका विभाग समय समय पर इसके अलावा रोजगार मेले का भी आयोजन करता रहता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana