लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारियां, 7 को पहुंचेंगी फ़ोर्स, 5 तक होंगे हथियार जमा

5/3/2019 9:03:54 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए जिला प्रशासन स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाताओ को जागरूक कर रहा है। इसके लिए शहर में जगह-जगह दीवारों पर भी मतदान करने का संकेत किया गया है। पर्यावरण का संदेश देने के लिए जिले में कई बूथ ऐसे भी बनाएं जायेगे जिनपर हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि आगामी 5 मई को शहर की एक ऐसी जगह जहां से अत्याधिक वाहन व लोगों का आवागमन रहता है, वहां पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य 25 हजार कपो में पानी पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई को है वे अपना जन्मदिवस सर्वप्रथम वोट डाल कर मनाए और अपने आस-पास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करे। ऐसे मतदाताओ को सप्राईज गिफ्ट भी दिया जाएगा।

रेवाडी जिला में कुल 779 बूथ बनाये गये है। इनमें 61 बूथ विकर सैक्शन के हैं जिनमें 29 बावल में, 11 रेवाडी में व 21 कोसली में है। उन्होंने बताया की 31 जनवरी 2019 के बाद जिला में 21278 नए वोट बनाए गए हैं। शर्मा ने बताया कि जिला में 13 हजार 274 ऐसे मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेगें। उन्होंने बताया कि 10256 सर्विस वोट है जिनको ईटीपीबीपी बैलेट आरओ ने भेज दिये है।उन्होंने बताया कि जिले में 1400 से अधिक मत के दो मतदान केन्द्र है तथा 3781 दिव्यांग मतदाता है। शर्मा ने बताया कि जिले में 55 अतिसंवेदनशीन बूथ है जिनमें 17 बावल में, 11 रेवाडी में व 27 कोसली में है तथा जिले में 38 संवेदनशीन बूथ है जिनमें 7 बावल में, 10 रेवाडी में व कोसली में 21 पोलिंग स्टेशन है। 

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए बावल क्षेत्र के लिए 18 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 22 सुपरवाईजर, रेवाडी क्षेत्र के लिए 16 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 20 सुपरवाईजर, कोसली क्षेत्र के लिए 17 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 22 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। 

 

Naveen Dalal