युवा उद्यमियों को इकाइयां स्थापित करने के लिए पूरा समर्थन व दिया जाएगा सहयोग: मनोहर लाल

7/8/2020 9:29:06 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा उद्यमियों को सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) तहत इकाइयां स्थापित करने हेतु समर्थन और सहयोग की पेशकश की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के 56 समूहों की पहचान की है, जो सभी 22 जिलों में स्थापित की जाएंगी जिससे लगभग 70,000 एम.एस.एम.ई. लाभान्वित होंगे। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि मौजूदा एम.एस.एम.ई. का कामकाज कोविड -19 के कारण प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से एम.एस.एम.ई. के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थियों और जिला उद्योग विकास केंद्रों के महाप्रबधंकों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाइन क्लीयरैंस केवल 45 दिन में हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से दी जाती है। इसके अलावा, उद्यमियों के लाभ के लिए डीम्ड क्लीयरैंस की सुविधा भी दी गई है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राज्य में स्टार्ट-अप और स्टैंडअप संस्कृति को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने युवाओं को एम.एस.एम.ई. क्षेत्र में उद्यम के माध्यम से नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने हेतु प्रेरित किया। 

Edited By

Manisha rana