शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा की माता श्रीमती गिदोड़ी देवी जी का हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 04:00 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा की माता श्रीमती गिदोड़ी देवी जी का बुधवार शाम को लंबी बीमारी के चलते हुए स्वर्गवास हो गया। उनकी आयु 98 वर्ष थी। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। शाम के समय 7:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सुबह से ही उनके पैतृक गांव राठीवास में उनके निवास पर दर्शन के लिए आने वाले लोगो का तांता लग गया। 
PunjabKesari
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि उनकी मां ने अंतिम समय मे उनसे गीता के नौवे अध्याय का पाठ सुना और पौती से राम-राम वंदना करती हुई प्रभु चरणों मे लीन हो गयी। इतना कहते हुए वो भावुक हो उठे और मां के बारे में विलाप करने लगे।
PunjabKesari
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि माता जी ने बाऊजी के साथ मिलकर परिवार का जो सृजन किया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज उनके प्रभु चरणों मे लीन होने से वास्तव में क्षति हुई है जिसे भुलाया नही जा सकता। प्रभु माताजी को अपने चरणों मे स्थान दे और रामबिलास जी के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि रामबिलास शर्मा अपनी माता से बहुत प्यार करते थे। मुझे याद है कि रामबिलास शर्मा ने आजतक कोई भी विधानसभा का सत्र नही छोड़ा लेकिन अबकी बार माताजी के अस्वस्थ होने की वजह से उनको छोड़ना पड़ा। प्रभु माताजी को अपने चरणों मे स्थान दे और रामबिलास जी के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। 
PunjabKesari
परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि मैं रामबिलास शर्मा के परिवार से पिछले 25 साल से जुड़ा हुआ हूं। माता जी व पूरे परिवार से मेरा बहुत लगाव है।  यह रामबिलास जी के लिये एक बड़ी दुख की घड़ी है जिसमे पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है। प्रभु माताजी को अपने चरणों मे स्थान दे और रामबिलास जी के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। 
PunjabKesari
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मां तो मां होती है मां की कमी को कभी भी भुलाया नही जा सकता।  प्रभु माताजी को अपने चरणों मे स्थान दे और रामबिलास जी के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। 
PunjabKesari
सांसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि मैं 1970 से राठीवास आता रहा हूं। तब से ही माता जी का मेरे से बहुत आशीर्वाद रहा है। बहुत से लम्हे है जो माता जी के जीवन से जुड़े है जिन्हें हम कभी भुला नही सकते। प्रभु माताजी को अपने चरणों मे स्थान दे और रामबिलास जी के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static