ड्यूटी में कोताही बरतने पर जी.आर.पी. का पूरा थाना सस्पेंड

3/9/2018 7:26:36 AM

सोनीपत(ब्यूरो): रात के समय थाने में कोई भी पुलिसकर्मी न पाने के मामले में एस.पी. रेलवे ने कार्रवाई करते हुए पूरे थाने को सस्पेंड कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई गुप्त तरीके से किए निरीक्षण के बाद हुई। एस.पी. रेलवे ने औचक निरीक्षण करवाकर खाली थाने की वीडियो बनवाई थी। कार्रवाई के बाद थाने में नया स्टाफ तैनात कर दिया गया।  

जी.आर.पी. एस.पी. विनोद कुमार ने बताया कि काफी समय से लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से काफी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में वजीर एस.आई., रामचन्द्र ए.एस.आई., धर्मवीर ए.एस.आई., जयवीर हैड कांस्टेबल व अशोक कांस्टेबल शामिल हैं जबकि थाना तारा चंद को लाइन हाजिर कर दिया है। 

एस.पी. रेलवे विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही गंभीर थी। ऐसी लापरवाही सहन करने योग्य नहीं है। यही कारण है कि ड्यूटी से नदारद सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।