जी.एस.टी. भुगतान की सीमा 40 लाख करने से लघु उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: खट्टर

1/12/2019 10:35:04 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जी.एस.टी. परिषद की ओर से नई दिल्ली में 32वीं बैठक दौरान गुड्स एंड सॢवस टैक्स (जी.एस.टी.) के भुगतान की छूट सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए करने के निर्णय का स्वागत किया है। नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों के लिए यह सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्णय से लघु उद्योगों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि सामानों के लिए कम्पोजीशन स्कीमों की सीमा को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए कर दिया गया है और यह 1 अप्रैल से लागू होगा।इसके अतिरिक्त सेवा क्षेत्र के लिए और माल एवं सेवाओं के मिश्रित लेन-देन के लिए 6 प्रतिशत जी.एस.टी. पर 50 लाख रुपए की टर्नओवर सीमा के साथ एक नई कम्पोजीशन स्कीम भी शुरू की गई है।

Deepak Paul