'गब्बर मंत्री' के डर से छुट्टी वाले दिन भी काम में जुटे सरकारी कर्मचारी

11/17/2019 5:29:20 PM

अंबाला(अमन)-  आज अंबाला कैंट  नगर परिषद् के अधिकारियों और कर्मचारियों में हरियाणा की राजनीती में गब्बर कहलाये जाने वाले हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज का डर देखने को मिला ,हालांकि आज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी नगर परिषद् में काम करने वाले 476 के 476 कर्मचारी अंबाला कैंट के विभिन्न इलाकों में अपने अधिकारियो के साथ काम करते देखे गए और अधिकारी खुद मौके पर उनसे स्वयं काम करवाते देखे गए।  

अनिल विज ने कैबिनेट की शपथ लेने के बाद सबसे पहली चेतावनी अधिकारियों को सफाई को लेकर दी थी जिसका असर अंबाला कैंट में देखने को मिला जहां छुट्टी वाले दिन सभी कर्मचारी अधिकारी सफाई अभियान में जुटे दिखे । ये अनिल विज के सरकारी अधिकारियो को दी गई चेतावनी का नतीजा ही है  

नगर परिषद् अंबाला छावनी के सक्रेटरी राजेश कुमार का कहना है उनको आज इस सफाई अभियान के लिए उनके कार्यकारी अभियंता की और से स्पेशल निर्देश मिले हुए हैं इसलिए आज शहर और गली मोहल्लों में ये सफाई अभियान चल रहा है और इस अभियान में उनके साथ साथ उनके कार्यकारी अभियंता स्वयं भी हर जगह जाकर सफाई कार्यों का निरिक्षण कर रहे हैं।  राजेश कुमार ने बताया की उनकी नगर परिषद् में लगभग 476 कर्मचारी हैं और आज इस अभियान में सभी अपना अपना काम कर रहे हैं और अभी ये देखा जायेगा की कौन कर्मचारी काम पर नहीं आये हैं और जो भी कर्मचारी काम पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

सफाई निरीक्षक विनोद बेनीवाल ने बताया कि कल शनिवार की हमने छुट्टी रखी थी और और आज हम लोगों ने कुछ इलाकों में अपने अधिकारियो के कहने पर ये सफाई अभियान चलाया है और सभी जगह पर अलग -२ टीम भेजी हैं जो की सभी तरह से नाले नालियों की साफ़ सफाई कर रही हैं और मौके पर  भी उठाया जा रहा है इस काम के लिए हमने ट्रेक्टर ट्रॉली इत्यादि की भी व्यवस्था की हुई है।  

Isha