गनौली हत्याकांड: 15 घंटे में धरा गया मुख्य आरोपी, खेत में काम कर रहे युवक को उतारा था मौत के घाट

12/15/2022 2:35:14 PM

यमुनानगर(सुमित): जमीन विवाद को लेकर जिले के गांव गनौली में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को यमुनानगर पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तिम्हो गांव के रहने वाले जरनैल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि उसके साथी को लेकर पूछताछ की जा सके और हत्या के असल कारणों का खुलासा हो सके।

 

 

जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों पर किया गया था हमला

 

गौरतलब है कि बीते दिन जमीनी विवाद को लेकर हाफिजपुर गांव के रहने वाले मुस्तकीम और इकबाल पर जरनैल ने गुरविंदर के साथ मिलकर फायरिंग कर दी थी। खेत में काम करते हुए दोनों भाईयों के ऊपर गोलियां चलाई गई थी। गोली लगने से मुस्तकीम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि यह हमला जमीनी विवाद को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों में विधायक रामकरण काला का एक रिश्तेदार भी शामिल है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

Content Writer

Gourav Chouhan