अंगूठे का क्लोन बनाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, एक आरोपी काबू

12/10/2022 7:57:24 PM

पलवल(दिनेश): पलवल में अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। उसने एक महिला के खाते से 2.09 लाख रुपए निकाला था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके मेहनत की कमाई को यूं ही उड़ा लेते है। ऐसे कई मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। कहीं विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जारी है तो कहीं नकली नोट बना कर जालसाजी किया जा रहा है। ऐसा ही एक नया मामला पलवल के दुधौला से निकल कर सामने आया है, जहां एक महिला सुनीता नामक महिला से ग्रामीण बैंक में से बीते 2 नवंबर को पैसे निकालने गई तो पता चला कि अगस्त में उसके खाते से 2 लाख 9 हजार 140 रुपए निकाल लिया गया है। यह ठगी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए की गई है। जिसकी बाद महिला इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करना शुरू किया तो पता चला कि यूजर आई से रुपये ट्रांसफर किए गए थे, उसकी जानकारी जुटाई गई। दूसरे के यूजर आईडी बनवाए गए थे और उसके बाद पैसों को निकाला गया।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

  

Content Editor

Ajay Kumar Sharma