महंगी कारों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय, एक सप्ताह में चोरी हुई कई गाडिय़ां

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:42 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): आजकल अंबाला व आसपास इलाकों में महंगी गाडिय़ों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में रेकी करने के बाद घरों के बाहर खड़ी कारों को अपना निशाना बनाता है। कार मालिकों की माने तो इस कार चोर गिरोह में 4 से ज्यादा शातिर शामिल हैं, जो बड़ी सफाई से सेंटर लॉक होने के बावजूद चिप लॉक खोलकर गाडिय़ां चोरी करके फरार हो जाते हैं।

अंबाला से एक सप्ताह में दो इनोवा और एक एक्सयूवी 500 जैसी महंगी कारों पर यह चोर गिरोह हाथ साफ कर चुका है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस के हाथ इस चोर गिरोह तक नहीं पहुंचे हैं। डीएसपी राम कुमार का कहना है कि काफी अरसे बाद फिर कार चोर गिरोह सक्रिय हुआ है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली, मेरठ ओर पंजाब में इसकी जांच में जुटी है और जल्द ही इस गिरोह को पकड़ कर चोरी कारों को बरामद कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static