पत्नी व ग्रामीणों ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, कमिश्नर से जांच की मांग

9/19/2018 1:24:31 PM

मानेसर( राजेश भारद्वाज): मंगलवार को पालम सीआईए टीम द्वारा भंवर सिंह के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मेरे पति का एनकाउंटर फर्जी था। बताया गया कि भंवर सिंह को 3 दिन पहले पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया था और उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। जिसकी जांच कराई जाए व दोषी पुलिस अधिकारियों को इस फर्जी एनकाउंटर में लिप्त होने का मुकदमा दर्ज किया जाए।

ग्रामीणों ने मांग की है कि भंवर का पोस्टमार्टम भी रोहतक पीजीआई से कराया जाए   ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। बता दें 14 अक्टूबर को एचएसआईडीसी की टीम पर विवादित भूमि पर कब्जा लेने के दौरान पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी से संबंधित आरोपी मानेसर निवासी भंवर सिंह उर्फ भूदेव को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सहरावन गांव के एक फार्म के पास आरोपी भूदेव का एनकाउंटर किया गया।

Rakhi Yadav