गैंगस्टर दीपक हत्याकांडः पंपू गैंग का मुख्य शूटर राहुल भूर्री गिरफ्तार, बहनोई की हत्या का लिया बदला

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:33 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा का सोनीपत लगातार अपराधियों की मन पसंदीदी जगह बनाता जा रहा है और गैंगवॉर में कई बार सोनीपत की धरती लाल भी हो चुकी है। 27 फरवरी को गैंगस्टर दीपक उर्फ भांजा की नेशनल हाईवे 44 पर वीर ढाबे पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्याकांड के सभी आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन अब एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर राहुल निवासी गांव भूरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य सरगना गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू निवासी सिवाह पानीपत अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राहुल भूरी और राकेश उर्फ पंपू निवासी सिवाह पानीपत ने गांव शाहपुर निवासी विनोद उर्फ घोला की हत्या का बदला लेने के लिए मौत के घाट उतारा था। विनोद उर्फ घोला गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू का जीजा था और दीपक ने विनोद को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच अब राहुल भूरी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन राकेश उर्फ पंपू अभी भी गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दीपक उर्फ भांजा हत्याकांड का मुख्य शूटर जिस पर बीस हजार रुपये इनाम रखा गया था, उसको गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल भूरी निवासी गांव भूरी का रहने वाला है। राकेश उर्फ पंपू ने अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए इस वार्ता को अंजाम दिया था और राकेश उर्फ पंपू की गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static