करोड़ों की चोरी के मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गैंग्स्टर का खास गुर्गा

12/18/2021 4:17:19 PM

गुरुग्राम (मोहित): साइबर सिटी के खेड़कीदौला इलाके में हुई करोड़ों की चोरी मामले में एसटीएफ ने गैंग्स्टर विकास लगरपुरिया के खास गुर्गे को रोहतक से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पर आरोप है कि वारदात के दिन यह न केवल घटना स्थल पर ही मौजूद था बल्कि गैंग्स्टर के इशारों पर काम कर रहा था और चोरी में अपने साथियों का सहयोग कर रहा था। जांच में सामने आया कि इस करोड़ों की चोरी की वारदात में दो दिन का समय लगा था, क्योंकि यह रकम बहुत अधिक मात्रा में थी, जिसको दो बार में चुराया गया।

रोहतक बाईपास से किया गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही एसटीएफ के डीआईजी सतीश बालन ने बताया कि इतनी बड़ी चोरी का असली मास्टरमाइंड डॉ. सचिंदर जैन नवल ही था, जिसका साथ गैंग्स्टर विकास लगरपुरिया ने दिया था। चोरी की वारदात के बाद से ही विकास लगरपुरिया व उसके साथी फरार चल रहे थे। इस मामले में एसटीएफ की टीम ने विकास लगरपुरिया के खास गुर्गे अजीत को रोहतक बाईपास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

विकास लगरपुरिया अभी भी गिरफ्त से बाहर
भिवानी के रहने वाले आरोपी अजीत पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व चोरी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। साइबर सिटी के सेक्टर-84 सिथित अल्फा जी कार्प नामक कंपनी में हुई करोड़ों की चोरी अजीत ने विकास लगरपुरिया के कहने पर ही की थी। एसटीएफ और गुरुग्राम पुलिस इस चोरी के मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि गैंग्स्टर विकास लगरपुरिया अभी भी एसटीएफ की पकड़ से बाहर है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam