पुलिस ने 145 ग्राम गांजा सहित 17 मोबाइल किए बरामद

1/30/2017 1:20:55 PM

कुरुक्षेत्र(धमीजा):जिला कारागार में चलाए सर्च अभियान में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 145 ग्राम गांजा, 17 मोबाइल फोन और 7 सिम बरामद किए हैं। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट और परिजन एक्ट के तहत 18 मामले दर्ज कर लिए हैं। एस.पी. अभिषेक गर्ग ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला पुलिस की एक टीम ने जिला कारागार कुरुक्षेत्र में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने जिला कारागार में कैदियों के बैरक, स्नानघर, शौचालय, बिस्तर और कपड़ों सहित अन्य संदेहास्पद जगहों की तलाशी ली। 

 

पुलिस ने बंदी अनिल कुमार निवासी जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से 1 सिम, लखबीर सिंह निवासी नलवी थाना शाहाबाद से मोबाइल फोन और 1 सिम, विरेंद्र प्रताप उर्फ काला निवासी यमुनानगर से 1 मोबाइल फोन, रणजीत सिंह निवासी नूरपुर जिला पटियाला व राम सिंह उर्फ बिल्लू निवासी थानेसर से मोबाइल फोन और 1 जलाई हुई सिम, ओमप्रकाश निवासी पानीपत से मोबाइल फोन और 1 सिम, झब्बर सिंह निवासी बाबैन से मोबाइल फोन, अनिल मित्तल निवासी सैक्टर-6 करनाल से 2 मोबाइल फोन बिना सिम, इकबाल निवासी थानेसर से मोबाइल फोन और 1 सिम, गुरपेज सिंह निवासी नूरपुर से मोबाइल फोन, यशपाल निवासी बैना थाना टपल (उत्तर प्रदेश) से मोबाइल फोन और 1 सिम, सुखबीर उर्फ काला निवासी अमरगढ़ थाना बुटाना (करनाल) से मोबाइल फोन, समीर उर्फ बंटी निवासी गोपालपुरा (मथुरा) से मोबाइल फोन, आशीष उर्फ मोनू निवासी काकड़ौदा जिला जींद और अंकित राणा निवासी हिसार से मोबाइल फोन, प्रवीन उर्फ काला उर्फ टोपीवाला निवासी महेश नगर (अम्बाला) से मोबाइल फोन, जहुर उर्फ पप्पन निवासी रहमत नगर (उत्तर प्रदेश) से मोबाइल फोन और सिम, प्रवेश निवासी थानेसर से मोबाइल फोन, मनोज उर्फ मौजी निवासी घराड़सी व देवेंद्र चावला निवासी हांसी से मोबाइल फोन बरामद किया है। 

 

ये सभी अलग-अलग मामलों में जिला कारागार कुरुक्षेत्र में बंद हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ 42-ए परिजन एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज किए हैं। तलाशी के दौरान जेल से पुलिस पार्टी को 145 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. ने बताया कि जिला कारागार से इतनी अधिक संख्या में मोबाइल फोन और मादक पदार्थ बरामद होना संगीन मामला है। इस कार्य में जिला कारागार के किसी व्यक्ति के सहयोग की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस छानबीन कर रही है।