भाजपा विधायक के भाईयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

4/18/2017 9:54:56 PM

गन्नौर (सुनील जिंदल):गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल की उलझने कम होने का नाम नहीं ले रही। विधायक के भाइयों राकेश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल समेत कई अन्य के खिलाफ सोनीपत जिले के गन्नौर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। गन्नौर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 195 में आईपीसी की धारा 420, 423, 465, 467, 468, 471, 120-बी के तहत उन्हें नामजद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालम विहार गुरूग्राम के अजयपाल शर्मा ने गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल के भाईयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। गन्नौर थाना प्रभारी का कहना है कि पालम विहार गुरूग्राम निवासी अजयपाल शर्मा ने थाने में शिकायत दी थी कि गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल के भाईयों ने फर्जी कागजात तैयार करा कर उसकी टेहा व पबनेरा में जमीन को हडपने की कौशिक की। अजयपाल ने शिकायत में कहा कि वह 2011 से पैसे का लेन-देन करता आ रहा है। राकेश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल ने पैसे वापस न लौटा कर उसकी मां के नाम पर टेहा व पबनेरा गांव में जमीन है। वह खुद भी प्रापर्टी डीलर काम करता है। जिसके चलते दोनों से पैसों का लेन-देन होता रहा है। लेकिन विधायक के भाईयों ने फर्जी कागजात के आधार पर उनकी जमीन को हडपना चाहते हैं। पुलिस ने गुरूग्राम के पालम विहार निवासी अजयपाल शर्मा की शिकायत पर विधायक के भाईयों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। जल्द ही मामले का पटापेक्ष कर दिया जाएगा।