गौ रक्षा दल ने मरी हुई गाय को ही रोड के बीच में गिरा कर लगाया जाम

8/3/2019 4:02:55 PM

कैथल (सुखविंद्र सैनी): जिले भर में कई गोशाला हैं जिसमें गौशाला में ही गऊ पाली जाती है लेकिन वहीं पर आवारा घूम रहे पशु भी प्रशासन का आम जनता के लिए सिरदर्द बन चुका है जो आवारा पशु मर जाते हैं या गौशाला में पाली गई गाय बछड़े आदि मर जाते हैं तो उनको दबाने के लिए गौशाला संचालक और सामाजिक संस्थाओं के लिए शहर में कोई भी जगह नहीं है मिलती ऐसा ही मामला कैथल से सामने आया है जहां मरे पशु को दबाने के लिए गौशाला की गाड़ी गई थी जिस पर हमला कर दिया था । उन्होंने प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई की उनको जगह दी जाए।

गौ रक्षको ने मांग की तरफ प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा इसलिए गौशाला संचालक और सामाजिक संस्थाओं ने मरी हुई गाय को सड़क के बीच में डालकर रोड को जाम कर दिया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई हालांकि जाम को देखते पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे  पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी वहां पहुंचे हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश की 

 

Isha