Haryana News: हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:16 PM (IST)

चंडीगढ़। केंद्र और राज्य सरकारें वंचित व गरीब परिवारों के उत्थान के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के बीपीएल परिवारों को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि इस योजना से प्रदेश के करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा।

महंगाई में राहत देगा सस्ता सिलेंडर

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच यह योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। योजना के अनुसार जिन परिवारों की वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम है और जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी हो।
  • बीपीएल श्रेणी से संबंध रखता हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम हो।
  • आवेदक के पास गैस कनेक्शन और उसकी कॉपी हो।
  • आवेदक के पास वैध मोबाइल नंबर हो।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को हर घर हर ग्रहणी पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी वेरीफाई करें।
  • गैस कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर भरें और गैस एजेंसी का चयन करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

सबमिट करने के बाद आवेदन सफलतापूर्वक ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना के लिए स्वीकार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static