गुरुग्राम में गैस पाइप लाइन लीक, बंद किया गया ट्रैफिक

12/26/2018 8:37:10 PM

गुरूग्राम(मोहित): गुरूग्राम के सेक्टर 15 मे पीएनजी गैस की पाईप लाईन फट गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पीएनजी की गैस पाईन लाईन को बंद करवाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान गुरूग्राम के सैक्टर 15 में वाहनों की नो एंट्री करनी पड़ी। 


जानकारी के मुताबिक, होटल गैलेक्सी होटल के सामने जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन से गढ्डे खोदते समय पीएनजी की गैस लाईन की पाईप कट गई। पाईप कटने से घटनास्थल पर चारों ओर गैस फैलने लगी, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पाईप फटने के बाद कंपनी के कर्मचारी और लेबर मौके से फरार हो गए।



वहीं सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर गैस पाईप लाइन का मुआयना किया और सप्लाई को बंद करवाया, तब कहीं लोगों की जान में जान आई। गैस के कारण कोई अनहोनी घटना घटे उससे पहले फायर ब्रिगेड ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया।

Shivam