कुंडी कनैक्शन से चल रहा था गैस्ट हाऊस, मालिक को सवा 7 लाख का ठोका जुर्माना

5/14/2017 7:51:32 AM

सोनीपत:बिजली निगम के अधिकारी भले ही रात में छापेमारी कर बिजली चोरों को पकड़ रहे हैं लेकिन बिजली चोर इस तरह के अभियान से कोई सबक नहीं ले रहे। शुक्रवार की रात को निगम के अधिकारियों ने बाबा तराना रोड पर वैलकम गैस्ट हाऊस में छापा मारा तो कुंडी कनैक्शन से बिजली चोरी करते पाया गया। निगम ने गैस्ट हाऊस के मालिक पर करीब सवा 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कई अन्य बिजली चोरों से निगम अधिकारियों ने करीब 1 लाख रुपए वसूल किया है।

बिजली चोरों को पकड़ने के अभियान के तहत सिटी डिवीजन के एक्स.ई.एन. जे.सी. शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार की रात को छापेमारी की। इस दौरान पुलिस की टीम मौजूद थी। टीम सबसे पहले बाबा तराना रोड पर एक वैलकम गैस्ट हाऊस पर पहुंची। यहां पर 2 भवनों में बिजली चोरी की कुंडी कनैक्शन के जरिए की जा रही थी। टीम ने तुरंत फोटोग्राफी की व गैस्ट हाऊस के मालिक पर करीब सवा 7 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके बाद ककरोई रोड पर एक मकान पर छापेमारी कर बिजली का डायरैक्ट कनैक्शन पकड़ा। यहां पर 56 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। एक्स.ई.एन. जे.सी. शर्मा ने बताया कि छापेमारी जारी रहेगी। बिजली चोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।