गैस्ट टीचर भी विधानसभा घेराव में होंगे शामिल

8/12/2018 11:21:08 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हाईकोर्ट से प्रभावित कर्मचारियों की नौकरी बचाने और कच्चे कर्मियों को पक्का करने के लिए हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले अध्यादेश मेें शामिल करने की मांग को लेकर अब गैस्ट टीचर भी मुखर हो गए हैं। 

गैस्ट टीचर एसोसिएशन ने सर्व कर्मचारी संघ के साथ आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। सर्व कर्मचारी संघ ने अध्यादेश में उनके सुझावों को शामिल नहीं करने पर 20 अगस्त को विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है। गैस्ट टीचर्स ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अनेक बड़े नेताओं ने गैस्ट टीचर्स को पहली कलम से पक्का करने का वायदा किया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि रैगुलराइजेशन ऑफ सॢवस बिल-2018 में अहम सुझावों को शामिल करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। लांबा ने कहा कि यदि संघ के सुझावों को दरकिनार किया गया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

Deepak Paul