धान खरीद शुरू करने के आदेश के बावजूद नहीं कट रहे गेट पास, किसानों ने जाम किया हाईवे

10/4/2021 5:23:42 PM

इंद्री (मेनपाल): इंद्री की अनाज मंडी में धान लेकर आ रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली का गेट पास ना कटने से किसानों ने करनाल-यमुनानगर  स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली के गेट पास न काटने की वजह से गुस्साए किसानों ने मंडी गेट के सामने जाम कर धरने पर बैठ गए। अनाज मंडी इंद्री के गेट नंबर-2 के सामने सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर दी गई, जिससे इतना लंबा हो गया कि कई किलोमीटर तक गाडिय़ां ही गाडिय़ां नजर आने लगी। 



कई घंटे बीत जाने के बाद प्रशासन के अधिकारी जाम खुलवाने के लिए किसानों के बीच पहुंचे। जिसमें इंद्री के एसडीएम सुमित सिहाग, बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर, नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह, सहायक सचिव गुरजंट सिंह सभी अधिकारियों ने किसानों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे।



गौरतलब है कि सरकार की तरफ आदेश जारी किए गए थे कि 3 अक्टूबर को धान की खरीद होगी, इसके बावजूद भी धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं और मंडी में जाम की स्थिति बन गई है। किसान सुनील ने बताया कि वह अनाज मंडी गेट के बाहर सुबह से अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचा हुआ है लेकिन गेट पास ना कटने की वजह से कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइनें लग चुकी हैं। वहीं इस बारे में अधिकारी टालमटोल करते नजर आते हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam