दादा घासीराम मलिक की जयंती पर गठवाला खाप ने किया कार्यक्रम, मुख्य अथिति के रूप में पहुंची महिला विकास मंत्री कमलेश ढांडा

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 07:05 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : बरोदा रोड पर मलिक भवन में मलिक खाप द्वारा खाप के दादा घासी राम की 154वीं जयंती के मौके पर एक कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा की सामाजिक, महिला विकास मंत्री कमलेश ढांडा पहुंची। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गठवाला मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत मलिक ने की। सम्मेलन में बलजीत सिंह मलिक ने खाप के उत्थान के लिए कई प्रस्ताव पारित किए। प्रस्ताव में नशामुक्ति अभियान, मलिक खाप का नाम रोशन करने पर उन लोगों को दादा घासीराम मलिक अवार्ड देने की घोषणा की। साथ में विवाह में बाधा ना हो उसके लिए दादी और नानी का गोत्र छोड़ने को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया। 

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हरियाणा की सामाजिक, महिला विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आपकी बेटी होने के नाते यहां पर दादा बलजीत सिंह मलिक के बुलावे पर आई हूं। दादा घासीराम मलिक, सर छोटूराम ने  बेटियों के उत्थान के लिए काम किया है। उनकी सोच थी कि बेटियों को पढ़ाया-लिखाया जाएगा तो समाज का वह सुधार करेंगी। मंत्री कमेलश  ढांडा ने मलिक भवन के लिए 21 लाख रुपए भी देने की घोषणा की। हलांकि मंत्री कमलेश ढांडा मिडिया के सवालों से बचती नजर आईं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static