गौरक्षकों ने 17 पशुओं को तस्करों से करवाया आजाद

1/16/2017 12:38:47 PM

बवानीखेड़ा (काजल): गौरक्षकों को आता देख तस्कर सोरखी माइनर के पास पशुओं से भरा ट्रक छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलते ही बांस तथा बवानीखेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मामला बवानीखेड़ा थाने का होने पर बवानीखेड़ा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले पशुओं को बवानीखेड़ा गौशाला में छोड़ दिया। गौ सेवक सतपाल के बयान पर गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

 

दरअसल घटना शनिवार देर रात की है। जब गौसेवकों को सूचना मिली कि गढ़ी सोरखी के रास्ते पशुओं से भरा ट्रक यू.पी. जाएगा जिसके चलते गौरक्षकों की टीम ने ट्रक चालक को सोरखी रोकने की कोशिश की तो गौ तस्करों ने उन्हें मारने की कोशिश की। पीछा करने पर गौ तस्कर सोरखी मानइर के पास पशुओं से भरे ट्रक को छोड़ गए। ट्रक को देखने पर पाया कि ट्रक में 14 सांड तथा 3 गाय बुरी तरीके से ठूंस रखी थी। गौरक्षक दिनेश आर्य ने पुलिस को सूचना दी जिस पर बांस तथा बवानीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंंची। मामला थाना बवानीखेड़ा का होने पर बवानीखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच पशुओं से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।