बीजेपी ने चार साल मंथन, चिंतन, गायें और भगवाकरण को लेकर निकाल दिए: गीता भुक्कल (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 09:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कांग्रेस लीडर गीता भुक्कल ने कहा सोनीपत में छात्रों के शोषण को लेकर कहा की सभी शिक्षण संस्थाओं में सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ रही है शिक्षा के मंदिरों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। बेटियां शिक्षकों पर ही आरोप लगा रही है यह गंभीर मुद्दा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वाड्रा को लेकर दर्ज एफआईआर को लेकर गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी ने राजनिती से प्रेरित होकर इस प्रकार के हथकंडे अपनाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें आती और जाती रहती है लेकिन राजनितिक द्वेष से ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए। एक आम व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई और पूरी की पूरी सरकार उसके साथ खड़ी है यह राजनितिक द्वेष की भावना ही है।

बीजेपी के मंथन शिविर को लेकर उन्होंने कहा की बीजेपी ने चार साल मंथन, चिंतन, गायें और भगवाकरण को लेकर निकाल दिए है। उन्होंने कहा की मंथन में क्या निकलकर आया इसको सार्वजानिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ साथ बीजेपी के विधायक भी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static