राष्ट्रीय चैंपियनशिप: बेटे के जन्म के तीन साल बाद वापसी कर रही हैं गीता

11/11/2021 11:21:53 AM

डेस्क: तीन साल बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही गीता फोगाट (59 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर के बीच संभावित मुकाबले पर सभी की निगाह होगी। गीता अपने खेल को परखेंगी और उसके आधार पर 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाएंगी। राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता गीता की राह आसान नहीं होगी। वह लंबे समय बाद चुनौती पेश कर रही हैं। इस दौरान नए नियम लागू हुए हैं।  


इसके अलावा उनकी छोटी बहन और ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया से शादी करने वाली संगीता फोगाट (62 किग्रा) ने भी बृहस्पतिवार से शुरू हो रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी। वहीं पुरुष वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के स्टार बजरंग, रवि दहिया और दीपक पूनिया नहीं खेलेंगे। इनकी गैरमौजूदगी में नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) खुद को साबित करने को उत्सुक होंगे। 



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha