गीता महोत्सव मामले में सरकार का स्टैंड बिल्कुल साफ: विज

1/9/2018 12:49:09 PM

अंबाला (जतिन्द्र): पानीपत में गीता महोत्सव पर सरकार द्वारा खर्च किए गए लाखों-करोड़ों रुपए का मामला तूल पकड़ने लगा है। इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा जांच की मांग उठाए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा तो खट्टर सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पानीपत में 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक चले गीता जयंती महोत्सव में सरकारी पैसे के दुरुपयोग का खुलासा आर.टी.आई. में होने के बाद मामला गरमाता जा रहा है। 

इनेलो नेता दुष्यंत ने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच करवाए, अन्यथा वह सी.ए.जी. को जांच के लिए लिखेंगे। अनिल विज ने आर.टी.आई. में हुए खुलासे पर कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है,क्योंकि वह सिर्फ एक दिन के लिए वहां गए थे और इस मामले में आयोजक ही सारी जानकारी दे सकते हैं। विज ने कहा कि वह पता करेंगे कि किस सांसद को पैसे दिए गए हैं और क्यों दिए हैं। विज ने कहा कि इस मामले में उनकी सरकार का स्टैंड बिल्कुल साफ है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।