अंबाला से रेस्क्यू किए गए 17 बच्चों को मिलने पहुंची बाल कल्याण परिषद की महासचिव

8/26/2022 9:34:30 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानव महासचिव रंजीता मेहता शुक्रवार को अम्बाला के दौरे पर‌ पहुंची। अम्बाला छावनी बाल भवन पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद एवं सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां बाल भवन के भवन को लेकर चर्चा की। इसके बाद वे बाल भवन शहर पहुंची व निर्माण कार्य का जायजा लिया।

 

इसके बाद उन्होंने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष विक्रम से भेंट की व बाल भवन के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने अम्बाला छावनी में रेलवे स्टेशन पर चल रहे चाइल्ड लाइन का दौरा किया। ओपन शेल्टर होम के दौरे पर आज रेस्क्यू किए गए 17 बच्चों से मिली। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बच्चों के लिए क‌ई ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कोर्स भी शुरू किए जाएंगे, जिनमें आईलेट्स भी शामिल होगी। इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ से कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल, जनसम्पर्क अधिकारी संजीत कुमार, अधिकारी अशोक वर्मा, लाइफ मेंबर राकेश मक्कड़ के साथ विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan