लोकसभा में गूंजा घग्गर प्रदूषण का मुद्दा, सांसद कुमारी सैलजा ने जताई गंभीर चिंता

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 05:18 PM (IST)

डेस्क : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को लोकसभा में घग्गर नदी प्रदूषण का मामला जोरदार तरीके से उठाया। शीतकालीन सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नदी का लगातार बढ़ता प्रदूषण हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला जिलों में स्वास्थ्य आपदा का रूप ले चुका है।

सैलजा ने बताया कि नदी के पानी में प्रदूषण स्तर सीपीसीबी मानकों से कई गुना अधिक पाया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में कैंसर, हेपेटाइटिस-C, किडनी और त्वचा संबंधी बीमारियों के मामलों में तेज वृद्धि हो रही है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि भाखड़ा नहर से शुद्ध पानी उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण दूषित भूजल पीने को मजबूर हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा के अधिकतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट या तो बंद पड़े हैं या क्षमता से कम कार्य कर रहे हैं।

तत्काल कदम उठाने के सुझाव दिए 

  • प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक जल-गुणवत्ता सर्वेक्षण कराया जाए।
  • पंजाब और हरियाणा के एसटीपी की नियमित निगरानी केंद्रीय एजेंसी के तहत की जाए।
  • नदी संरक्षण योजना के तहत तकनीकी और वित्तीय सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
  • सिरसा सहित नदी किनारे बसे गांवों को प्राथमिकता पर साफ पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static