सिरसा में घग्गर नदी उफान पर, तेज बहाव की चपेट में आए बाइक सवार
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:30 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में घग्गर नदी का कहर देखने को मिला है। सिरसा के गांव धोतड़ में घग्गर नदी से निकलने वाली खरीफ चैनल में दरार आने से माइनर टूट गई, जिससे सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। क्षेत्र जलमग्न होने से एक बाइक सवार इस हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनमें एक युवक की मौत हो गई और जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है।
फ़िलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि कल जिला प्रशासन के पास गांव के कुछ ग्रामीण घग्गर नदी में सफाई कार्य और बढ़ते जलभराव की स्थिति को कंट्रोल करने की मांग को लेकर मिले थे और जिला प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई गौर नहीं की, जिसके चलते आज यह हादसा हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एसई और XEN के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। मृतक के परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर काफी देर अड़े रहे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में काफी देरी भी हुई।
मृतक नागरिक अस्पताल में करता था नौकरी
मृतक के परिजन ने मांग की है कि मृतक संदीप कुमार एक गरीब परिवार से था। जो कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में नौकरी करता था। परिजनों ने मांग की है कि उसकी पत्नी को सरकार नौकरी दी जाए और उसके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा भी दिया जाए। फ़िलहाल परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश को देखते हुए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भारी सख्या में पुलिस दलबल मौजूद था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)