गिरदावर हत्याकांड: हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस, अस्पताल से विश्रा गायब

8/6/2017 4:17:17 PM

रेवाड़ी(पवन कुमार):रेवाड़ी में 16 जुलाई को हुई गिरदावर सतबीर की हत्या मामले में 22 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि पोस्टमार्टम के बाद जो विश्रा भेजने वाला पुलिंदा डॉक्टर्स बनाते है वह भी गायब है। स्थानीय लोगों में गिरफ्तारी न होने पर रोष बढ़ता जा रहा है।दूसरा अौर पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है लेकिन कब इसका जवाब उनके पास नहीं है। पुलिस के इसी रवैय के चलते रविवार बावल 84 गांवों की महापंचायत की गई। जिसमें डी.एस.पी. अनिल कुमार ने अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में पंचायत को बताया। पंचायत में फैसला हुआ कि 11 लोगों की कमेटी बनाई जाए, जिसमें पुलिस द्वारा की गई कार्य की जानकारी लेकर दोबारा पंचायत की जाएगी। गिरफ्तारी न होने की सूरत में अगली पंचायत में रणनीति तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को बावल के गांव तिहाड़ा निवासी गिरदावर सतबीर अपने घर के पास चारपाई पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने 12 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस ने उस वक्त नामजद अौर 3 अज्ञात लोगों पर हत्या की धाराअों के तहत केस दर्ज किया था अौर जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही थी। हत्यारों को पकड़ने का बजाय अस्पताल से वे सबूत भी गायब हो गया जो डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम के बाद विश्रा का पुलिंदा पुलिस के हवाले करना था। जिसमें पुलिस ने सबूत मिटाने की  धाराओं के तहत और केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि उनकी पांच टीमें लगातार बदमाशों को पकड़ने का प्रायस कर रही हैं और संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।