आसमानी बिजली का कहर, मां के साथ पशुओं के लिए चारा लाने खेत गई बच्ची की मौत

12/12/2019 8:54:12 PM

रेवाड़ी(महेंद्र): बारिश और बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के बीच गिरी आकाशीय बिजली से आज रेवाड़ी में एक बच्ची की मौत हो गई। दरअसल, शाम चार बजे एकाएक आसमान में घने बादल छाए और तेज गर्जना के साथ मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। शहर में अंधेरा छा गया। इस बीच धमाके की आवाज के साथ बावल रोड स्थित गांव बिठवाना में आसमानी बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसकी मां बाल-बाल बच गई। 



जानकारी के मुताबिक बिठवाना की 13 साल की रिया पुत्री देवेंद्र अपनी मां के साथ शाम को पशुओं के लिए चारा लाने खेत की ओर निकली थी। इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से रिया झुलस गई। जिस समय आसमानी बिजली गिरी, उस समय मां-बेटी के बीच फासला था। इसके चलते मां बाल-बाल बच गई। मां ने शोर मचाया, शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और रिया को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

Edited By

vinod kumar