गली में खेल रही मासूम हुई हादसे का शिकार, 2 भाइयों की इकलौती बहन थी परी

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में गांव बराना में तेज रफ्तार पिकअप ने गली में खेल रही 7 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इससे बच्ची गिर गई और पिकअप का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक गांव का रहने वाला मासीन है जो कि हादसे के बाद फरार है। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि वह गांव बराना का रहने वाला है और मजदूरी करता है। उसके दो बेटे हैं। एक ही बेटी थी जिसकी हादसे में मौत हो गई। बेटी अभी 7 साल की थी और उसका नाम परी था। 26 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे जब हादसा हुआ तो उस समय परी गांव में ही अजय के मकान के सामने गली में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। वहीं गांव के सरपंच हरबंस ने बताया कि जब बच्चे खेल रहे थे तो इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी आई। इसने परी को टक्कर मार दी। इससे बेटी गिर गई और उसके ऊपर से पिकअप का टायर निकल गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static