रहस्यमय परिस्थिति में युवती लापता, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच की शुरु

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 09:28 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : सेक्टर-7 अंतर्गत आने वाली आजाद नगर झु्रगगी में रहने वाली 23 वर्षीय राधा नामक युवती रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा परंतु उसका कोई अता-पता नहीं लग पाया। इस बाबत थाना सेक्टर-7 पुलिस ने गुमशुदुगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर झुग्गी निवासी श्यामलाल ने पुलिस में बताया कि उसकी 23 वर्षीय लड़की राधा घर से  बिना बताए कहीं चली गई थी, जिस पर उन्होंने उसे हर जगह तलाशा परंतु उसका कोई अता पता नहीं चल गया। राधा का रंग गेहुआ, चेहरा गोल व लड़के जैसी कटिंग है। थाना सेक्टर-7 पुलिस ने इस बाबत सूचित किया है कि अगर राधा के बारे में कोई सुराग लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static