पैर फिसलने से नहर में डूबी छात्रा, 24 घंटे से ज्यादा समय से तलाश जारी

6/12/2022 12:35:44 PM

पानीपत : पानीपत जिले के समालखा कस्बे में स्थित गांव नामुंडा से गुजर रही पैरलल नहर में छात्रा के डूबने का मामला सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्रा नहर किनारे हाथ-पैर धो रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गई। 

बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ की उसकी मां व दादी भी गई थी। उन्होंने तुरंत वहां नहा रहे अन्य युवकों को सूचना दी, जिन्होंने भी छात्रा को पानी में तलाशा, मगर उसका कही कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश की। 24 घंटे से ज्यादा समय से तलाश जारी है।

छात्रा के पिता नौशाद ने बताया कि वह समालखा के गांव नामुंडा का रहने वाला है। उसकी 14 साल की बेटी नवसीधा शनिवार सुबह वह अपनी मां और दादी के साथ नहर के पास से लकड़ियां लेने गई थी। लड़कियां उठाने के वक्त उसके हाथ-पैर पर धूल गई थी, जब वह हाथ-पैर धो रही थी तो उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बह गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana