किसान आंदोलन में तैनात खाकी को छात्राओं ने बांधे रक्षासूत्र

8/22/2021 6:44:42 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): देशभर में आज रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है ऐसे में किसान आंदोलन के कारण हरियाणा-राजस्थान बार्डर पर तैनात पुलिस जवानों को भी स्कूली छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधकर उन्हें राखीपर्व की कमी नहीं खलने दी। जिस प्रकार बार्डर पर तैनात सैनिकों को कई संस्थाओं की महिलाएं राखी बांधकर उन्हें उनकी बहनों की कमी नहीं खलने देती हैं उसी तर्ज पर आज हरियाणा-राजस्थान बार्डर खेरा पर तैनात डी 83 बटालियन द्रुत कार्य बल एवं रेवाड़ी पुलिस जवानों को माइल्स टू एज्युकेट संस्था की छात्राओं ने राखी बांधी। छात्राओं के इस कदम पर बटालियन के उप कमांडेंट हरीनारायण मीणा ने उनकी तहेदिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल पर अपने घरों से दूर जवानों के लिए यह कदम हौसला प्रदान करते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं।

Content Writer

Shivam