युवती ने खुद को बताया बगदाद का सार्जंट और रिटायर्ड एसडीओ से लूट लिए 3 लाख

1/25/2021 9:34:44 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में रिटायर्ड एसडीओ से युवती द्वारा खुद को बगदाद में सार्जंट बता कर तीन लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस ने रिटायर्ड एसडीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक पानीपत के एक रिटायर्ड एसडीओ से ठग युवती ने व्हाट्सएप पर बातचीत कर उन्हें अपने विश्वास में ले लिया। युवती ने कहा कि वह आतंकी प्रभावित क्षेत्र में रहती है, जहां से वह निकलना चाहती है उसके पास काफी मात्रा में डॉलर भी हैं, जो वह अपने साथी के हाथ पानीपत भेज देगी।



पीड़ित रिटायर्ड एसडीओ ने बताया कि युवती ने उन्हें 40 प्रतिशत रकम देने का लालच भी दिया। उसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दौलत से भरा बॉक्स पकड़े जाने की बात कह कर क्लीयरेंस के लिए कुछ पैसे की डिमांड की गई इस तरह कुल मिलाकर लगभग तीन लाख जमा करवा लिए गए।



वहीं इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स का कहना है कि रिटायर्ड एसडीओ द्वारा इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Shivam