निजी बस चालकों के खिलाफ छात्राओं ने RTO को दी शिकायत, की कार्रवाई की मांग

10/25/2021 2:12:35 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के निजी बस चालकों के खिलाफ आज भूना से फतेहाबाद के एमएम कॉलेज व महिला कॉलेज में आने वाली छात्राओं ने आरटीओ से मुलाकात की और बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरटीओ को दी शिकायत में छात्रा मनीषा व अन्यों ने बताया कि गांव जांडलीकलां व भूना से अनेक छात्राएं फतेहाबाद के एमएम कॉलेज व महिला कॉलेज में पढऩे के लिए आती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास कॉलेज की पास स्लिप भी है, लेकिन निजी बस चालक इस पास को नहीं मानते हैं और उन पर टिकट लेने का दबाव बनाते हैं।

छात्राओं ने बताया कि जब वह टिकट नहीं लेती तो बस चालक व परिचालक उनसे दुर्व्यवहार करते हैं और कई बार उनको बस से उतार दिया जाता है। आज भी जब वह बस में बैठकर आ रही थी तो निजी बस चालक व परिचालक ने उनसे दुर्व्यवहार किया व उनको बस से नीचे उतार दिया। जिस कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बस चालक व परिचालक अक्सर इस प्रकार ही उनसे व्यवहार करते हैं। वहीं आरटीओ ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि बस चालक व परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 

Content Writer

Manisha rana