लड़कियों ने जीती जूनियर वर्ग की राज्यस्तरीय जूडो चैंपियनशिप

1/8/2018 4:56:57 PM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): हरियाणा जूडो एसोसिएशन एवं जिला जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में 2 दिवसीय राज्यस्तरीय कैडेट एवं जूनियर जूडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें लड़कियों के जूनियर वर्ग में हिसार की टीम को राज्यस्तरीय जूडो चैंपियनशिप जीतने का सौभाग्य मिला। लड़कियों की कैडेट प्रतियोगिता में भिवानी की टीम ने 18 अंक लेकर ट्राफी पर कब्जा किया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयभगवान शर्मा व ए.डी.सी. धर्मवीर सिंह ने राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता के संपन्न होने की घोषणा की और 32 वर्गों में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रही टीमों को मैडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पहले भाजपा नेता जयभगवान, हरियाणा जूडो एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल त्यागी, महासचिव रेनु काजला, डी.एस.पी. कैथल रामकुमार, जिला जूडो एसोसिएशन के प्रधान संजीव छाबड़ा, भारतीय जूडो टीम के मुख्य कोच विरेंद्र यादव, टैक्नीकल चेयरमैन अनिल कुमार, संयोजक सचिव मनोज कुमार, वरिष्ठ कोच टेक सिंह, जूडो कोच अमित गुर्जर ने खिलाडिय़ों से परिचय कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के अंतिम मैचों का शुभारंभ किया।

जयभगवान ने लड़कियों के जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आने वाली कैथल, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही पंचकूला व सोनीपत, लड़कियों की कैडेट प्रतियोगिता में हिसार की टीम द्वितीय व सोनीपत की टीम को तीसरे स्थान पर आने पर ट्राफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। लड़कों की कैडेट प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम 21 अंक लेकर प्रथम, महेंद्रगढ़ की टीम 12 अंक लेकर द्वितीय और भिवानी की टीम 9 अंक लेकर तृतीय रही।

प्रतियोगिता के संयोजक सचिव मनोज कुमार ने बताया कि लड़कों के 50 कि.ग्रा. वर्ग में हर्ष भिवानी प्रथम, नितेश सिरसा द्वितीय, देवव्रत फरीदाबाद व धर्मबीर गुरुग्राम तृतीय रहे। 55 कि.ग्रा. वर्ग में यशबीर सोनीपत प्रथम, विकास महेंद्रगढ़ द्वितीय, अमित रोहतक व साहिल कैथल तृतीय, 60 कि.ग्रा. वर्ग में आशीष सोनीपत प्रथम, मुकेश हिसार द्वितीय, विकास सिरसा व साहिल अम्बाला तृतीय, 66 कि.ग्रा. वर्ग में आकाश करनाल प्रथम, लक्ष्य अम्बाला द्वितीय, ओमबीर रोहतक व हरदीप पलवल तृतीय, 73 कि.ग्रा. वर्ग में सोनी हिसार प्रथम, आकाश कुरुक्षेत्र-ए द्वितीय, हितेश करनाल व हैप्पी रोहतक तृतीय, 81 कि.ग्रा. वर्ग में अरविन्द्र यादव महेंद्रगढ़ प्रथम, पिं्रस पानीपत द्वितीय, सचिन भिवानी व साहिल दहिया सोनीपत तृतीय, 90 कि.ग्रा. वर्ग में परमजीत सोनीपत प्रथम, विकास महेंद्रगढ़ द्वितीय, दीपक पलवल तृतीय रहे।

लड़कियों के 70 कि.ग्रा. से कम आयु वर्ग में प्रभजोत सोनीपत प्रथम, रुकेश सिरसा द्वितीय, वर्षा महेंद्रगढ़ व रविता हिसार तृतीय रही। 70 कि.ग्रा. से अधिक वर्ग में संयोगिता कुरुक्षेत्र प्रथम, सोनिया भिवानी द्वितीय, लक्षिता कुरुक्षेत्र तृतीय रही। लड़कों के 55 कि.ग्रा. वर्ग में कुलदीप हिसार प्रथम, राहुल सोनीपत द्वितीय, राहुल मेवात व जितेन्द्र कुमार कुरुक्षेत्र तृतीय रहा। 60 कि.ग्रा. वर्ग में अंकुश  रोहतक प्रथम, पवन कुरुक्षेत्र द्वितीय, दीपक गुरुग्राम व सागर पानीपत तृतीय, 73 कि.ग्रा. वर्ग में अमित नैन सिरसा प्रथम, अतर कुरुक्षेत्र द्वितीय, सुधीर गुरुग्राम व रोहित हिसार तृतीय, एक अन्य वर्ग में नितिन कुरुक्षेत्र प्रथम, अमन फतेहाबाद द्वितीय, विनय झज्जर व लोकेश्वर गुरुग्राम तृतीय रहा।